मातृभाषा दिवस

भास्कर एस्ट्रो एसोसिएशन ने मनाया मातृभाषा दिवस

भारत सरकार के विज्ञान प्रसार नेटवर्क से संबद्ध संस्था “भास्कर एस्ट्रो एसोसिएशन लोहरदगा” के द्वारा 21 फरवरी को “लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान” के सभागार में मातृभाषा दिवस मनाया गया। जिसमें “मातृभाषा एवं विज्ञान” विषय पर संगोष्ठी तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता “लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान” के सचिव श्री सी. पी. यादव जी के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में विशिष्ट प्रवक्ता एवं अतिथि के रूप में मुख्य स्थानीय संपादक दैनिक हिन्दुस्तान श्री दीपक मुखर्जी जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के सचिव श्री वैद्यनाथ मिश्रजी ने मातृभाषा दिवस के इतिहास व महत्व पर प्रकाश ड़ाला तथा विज्ञान के साथ मातृभाषा के संबंध को उजागर किया। भास्कर एस्ट्रो एसोसिएशन के सह-सचिव श्री ब्रजेश पाठक ने भारत के ज्ञान विज्ञान की प्राचीन परम्परा पर प्रकाश ड़ाला और हिब्रू भाषा का उदाहरण देते हुए समझाया कि अपने ज्ञान-विज्ञान को विश्व में पुनर्स्थापित करने के लिए मातृभाषा संस्कृत का ज्ञान परमावश्यक है। मुख्य प्रवक्ता श्री दीपक मुखर्जी जी ने इजरायल, रसिया, चायना आदि देशों का उदाहरण देते हुए बतलाया की वे देश आज अपनी मातृभाषा के रक्षित होने के कारण ही विकसित हैं और अपनी संस्कृति को बचाए हुए हैं। श्री सी. पी. यादव जी ने कहा कि वैश्विक पटल पर हमारी पहचान लोकसंस्कृति से ही होती है और मातृभाषा ही वो माध्यम हैै जो लोकसंस्कृति का रक्षण कर सकती है।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिले के आठ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का निबंध प्राप्त हुआ है। श्रेष्ठ लेखन वाले प्रतियोगियों को विज्ञान दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल के प्राधानाचार्य श्री आशीष चौरसिया, एसोसिएशन के सदस्य श्री रामाधार पाण्ड़ेय के साथ साथ लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के कार्यकर्ता धनेश्वर कुमार, गणेश प्रसाद, खुर्शीद आलम, कुन्ती साहु, सुशीला कुमारी, पुनम देवी, नेहा परवीन, विवेक आनन्द, वर्षा कुमारी तथा राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

ब्रजेश पाठक
सह-सचिव
भास्कर एस्ट्रो एसोसिएशन
लोहरदगा, झारखंड ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top