तुला राशि वालों के लिए 2026 का वर्ष संतुलन, आर्थिक प्रगति और संबंधों में स्थिरता से भरा रहेगा।
🌿 अध्ययन-अध्यापन से जुडे कार्यों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में उतार-चढाव के बाद स्थिति में सुधार होगा। शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए।
🌿 जहाँ गुरु का गोचर खर्च की अधिकता और विदेश यात्रा जैसे फल दे सकता है। वहीं शनि षष्ठ भाव में थोडा धीमापन लाएगा साथ ही स्वास्थ्य भी बाधायुक्त रह सकता है। विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त हागी। लेकिन शनि कई सारे अच्छे फल भी प्रदान करेगा।
🌿 स्वामी शुक्र की अनुकूलता से जीवन सुखमय होगा और धनप्राप्ति के योग बनेंगे, कुल मिलाकर औसत से बेहतर साल जिसमें दूसरी छमाही विवाह, करियर इत्यादि के लिए शुभ रहेगी। अनुशासन रखें, आध्यात्मिक उन्नति भी मिलेगी।
🌿 करियर एवं व्यवसाय में जनवरी से मार्च के बीच नई जिम्मेदारियाँ मिलने तथा प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे, अप्रैल मई में भाग्य का समर्थन मिलेगा और प्रोजेक्ट इत्यादि में सफलता मिलेगी। जून से अक्टूबर के बीच विदेश यात्रा हो सकती है तथा क्रिएटिव कार्य में उछाल होगा व्यापार का विस्तार होगा। इस वर्ष किसी नये कार्य का श्रीगणेश भी हो सकता है। लेकिन जून से अक्टूबर के बीच यात्रा में विशेष सावधानी बरतें। नवंबर-दिसंबर स्थिरता रहेगी व सैलरी वृद्धि हो सकती है इसलिए नौकरी बदलना/स्किल अपग्रेड दूसरी छमाही में करें, बिजनेस साझेदारी में सतर्कता बरतें, मेहनत करने से यश निश्चित है।
🌿 धन व निवेश के क्षेत्र में कमाई अच्छी रहेगी पर बचत पर फोकस रखें, साल की दूसरी छमाही भूमि/भवन/वाहन खरीदने के लिए शुभ है, कुल लाभ 20-30% होगा व कर्ज मुक्ति का योग भी है। पुराने धन की प्राप्ति भी हागी।
🌿 विवाह और पारिवारिक संबंधों में दूसरी छमाही विशेष शुभता से युक्त रहेगी। जहाँ अविवाहितों के विवाह योग प्रबल है वहीं विवाहित दम्पति में संवाद मजबूत होगा। परन्तु नवम्बर-दिसंबर में गलतफहमियाँ हो सकती हैं सावधान रहें, बाद में वैवाहिक सुख बढ़ेगा। इसलिए भावनात्मक संतुलन बनाए रखें। प्रेम-सम्बंधों में संदेहास्पद स्थितियों से बचें।
🌿 स्वास्थ्य औसत रहेगा लेकिन मानसिक तनाव/थकान संभव है। मानसिक हालात तनावग्रस्त रहेंगे। शारीरिक रोगों में विशेषकर उदर एवं रक्त सम्बन्धित रोगों से सावधान रहना चाहिए। रक्तशर्करा सम्बन्धित रोगों का उदय हो सकता है। महिलाओं को हार्मोनल समस्या भी हो सकती है।
🍂 इसके लिए संतुलित भोजन खाएँ, 3 लीटर पानी पीएं, रोज 20 मिनट योग/ध्यान करें, नियमित व्यायाम करें मासिक चेकअप अपनाएँ, खानपान पर नियंत्रण रखें। 🍂
पारिवारिक जीवन संतुलित रहेगा, घर सुख-शांति बनी रहेगी, माता-पिता का सहयोग मिलेगा व संतान की प्रगति से प्रसन्नता होगी, सन्तान की ओर से शुभ समाचार प्राप्त होगा। लेकिन जून में छोटी-मोटी उलझनें हो सकती हैं उनसे घबराएं नहीं उनको सुलझाएँ, साथ ही हफ्ते में कम से कम दो दिन परिवार के साथ समय जरुर बिताएँ।
🍂 शुभ महीने 🍂
- जनवरी से मई भाग्य और करियर के लिए बेहतर,
- जून से अक्तूबर धनप्राप्ति और विवाह के लिए अनुकूल,
- नवंबर-दिसंबर में स्थिरता रहेगी लेकिन नवम्बर-दिसंबर में सावधानी बरतना जरुरी है।
🍂 विशेष तिथियाँ🍂
- जनवरी 5-15,
- अप्रैल 10-20,
- जून 10-20 व
- अक्तूबर 1-10
- दिसंबर 1-10
इनमें विशेष निर्णय लेना/निवेश करना/विवाह करना शुभ रहेगा।
🍂 ज्योतिषीय उपाय 🍂
💫 शुक्र के लिए शुक्रवार को ॐ शुं शुक्राय नमः मन्त्र का 108 बार जप करें तथा सफेद वस्त्र/चावल का दान करें।
💫 गुरु के लिए गुरुवार को पीले वस्त्र/चने का दान करें तथा मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः का 108 बार जप करें।
💫 सामान्यतः हनुमान चालीसा का पाठ करें।
💫 ओपल रत्न धारण करें।
🌱 यह वर्ष मेहनत, धैर्य व उपायों से समृद्ध बनेगा चुनौतियों को अवसरों में बदलें व सफलता प्राप्त करें।
✨ यदि आप इसी प्रकार किसी अन्य राशि का राशिफल जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपनी राशि लिखें हम शीघ्र ही उस राशि का राशिफल भी प्रस्तुत करेंगे।
✍️नोट – व्यक्तिगत राशिफल बनवाने या शास्त्रीय रूप से जन्मकुण्डली परामर्श लेने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें – 9341014225 पर।
डॉ. ब्रजेश पाठक ज्यौतिषाचार्य – Gold Medalist



