अष्टधातु की अंगूठी के सत्यता का विवेचन | Details About ashtadhatu Rings

प्रश्न – आपके पास अष्ट धातु की अंगूठी उपलब्ध है क्या ? आपके यूट्यूब पर रत्न वाला एक वीडियो देखा

उत्तर – नहीं हमारे पास अवेलेबल नहीं है. शुद्ध अष्टधातु की अंगुठी बनाना बहुत महंगा होता है। मार्केट में उपलब्ध 98% to 99% अष्टधातु के नाम से बिकने वाली अंगूठी फेक है। यहाँ तक की बडे बडे नामचीन दुकानों से भी अष्टधातु कहकर अशुद्ध अंगुठी ही बेची जाती है।

प्रश्न – ji bilkul sahe kahan apne. normally 8 wires ko he jod k bana sakte.

उत्तर – शास्त्रोक्त लाभ पाने के लिए पूछ रहे हैं तो उत्तर है – नहीं, ऐसा विधान नहीं है। आठ तारों को मोडकर गोलाकार अंगूठी का रूप दिया जा सकता है, लेकिन उसको धारण करने से अष्टधातु धारण करने का लाभ नहीं मिलेगा। जिसप्रकार दाल, चावल, सब्जी सबको अलग अलग पकाकर मिक्स करने पर खिचडी का स्वाद और लाभ नहीं प्राप्त हो सकता उसी प्रकार यहाँ भी समझें।

प्रश्न – han mettalurgy k according.. dis-similar 8 metals ko milana as such possible he nahe hai. ek ring maker ne mujhe bataya tha.

उत्तर – सभी धातुओं का अनुपात सुनिश्चित होता है, निश्चित् मुहूर्त में निश्चित् तापमान में निश्चित अनुपात में सारे द्रव्य मिलाकर मेल्ट किया जाता है। फिर उसकी अंगूठी बनाई जाती है।

प्रश्न – wo bol rahe the.. kai metals ko kai bar mix karne se blast jaisa ho jata hai. mix nahe hote wo.

उत्तर – इनको मिलाना संभव तो है, पर सबके लिए संभव नहीं है। समान्य सुनार के द्वारा ये मेल्ट नहीं होगा। बहुत ज्यादा हाई टेम्पेरेचर और प्रेशर चाहिए उसके लिए। सबसे ज्यादा दिक्कत लाहे को और पारे को मिलाने में आती है। क्योंकि ये किसी भी धातु के साथ मिक्स नहीं होते आसानी से।

प्रश्न – Han exactly, han.. jaise parad gutika kuch log copper sulphate se banate hai aur kuch log ausadhi se bandh karte hain.

उत्तर – बाजार में इस तरह के अनगिनत फ्राड हो रहे हैं।लेकिन हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान इस बात की पूरी गारंटी देती है कि हमारे यहाँ सारे कार्य विशुद्ध ही होते हैं। हमारी संस्थान शास्त्रनिष्ठा, सेवाभावना, विशुद्धता आदि मानकों पर कभी भी कोई कम्प्रोमाइज नहीं करती इन सभी मानको में हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान 100% खरी है और ये खरापन हमेशा मेंटेन रखने के लिए दृढप्रतिज्ञ है।

© ज्यौतिषाचार्य पं. ब्रजेश पाठक – Gold Medalist

जिज्ञासु के प्रश्न और ब्रजेश पाठक ज्यौतिषाचार्यजी का उत्तर

अष्टधातु #ashtadhatu #rings #anguthi #gemstones #metalergy #metalshaping

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top