🌿 कन्या राशि वालों के लिए 2026 का वर्ष धैर्य, मेहनत और मध्यम प्रगति से भरा रहेगा जहाँ गुरु का दशम भाव में गोचर मजबूत करियर और आर्थिक सफलता का अवसर देगा वहीं सप्तम भाव में शनि चुनौतियाँ लाएगा।
🌿 इसलिए कहा जा सकता है कि कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष सामान्य शुभदायक रहेगा।इस वर्ष नए कार्य करने का अवसर मिलेगा। कठिन परिश्रम से आश्चर्यजनक परिणाम सामने आयेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी।
🌿 राहु छठे भाव में प्रतिस्पर्धा से लाभ देगा परन्तु स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। कुल मिलाकर यह साल औसत से बेहतर रहेगा जिसमें शुरुआत में अनुकूलता, मध्य में तरक्की और अंत में सतर्कता की आवश्यकता रहेगी।
🌿 राशि स्वामी बुध की अनुकूलता से निर्णय क्षमता मजबूत होगी इसलिए अनुशासन रखें, आध्यात्मिक रुझान बढ़ेगा। व्यवसाय में चली आ रही विघ्न बाधायें कम होंगी।
🌿 करियर एवं व्यवसाय में जनवरी से अप्रैल के बीच नेतृत्व और नौकरी बदलने के योग बनेंगे जहाँ वर्चस्व बढेगा एवं मनोबल मजबूत रहेगा।
🌿 नवंबर-दिसंबर स्थिरता देगा इसलिए नौकरी/स्किल अपग्रेड जनवरी-जून में करें। बिजनेस औसत रहेगा पर साझेदारी में सतर्कता बरतें, जल्दबाजी से बचें।
🌿 धन तथा निवेश के क्षेत्र में दूसरी छमाही बेहतर रहेगी जिसमें इन्क्रीमेंट, बिजनेस डील्स व नए स्रोत बनेंगे। लेकिन आर्थिक लेन-देन में थोडी सावधानी बरतनी चाहिए।
🌿 जनवरी से अप्रैल के बीच अच्छी कमाई होगी परन्तु मई से अगस्त के बीच खर्च/तनाव संभव है। SIP/म्यूचुअल फंड, प्रॉपर्टी/भूमि, गोल्ड में इन्वेस्टमेंट शुभ रहेंगे। जबकि शेयर/जोखिम से दूर रहें।
🌿 प्रेम-विवाह एवं संबंधों में स्थिति औसत रहेगी। जहाँ सप्तम शनि से गलतफहमियाँ संभव हैं। वहीं जिद से बचें तो बेहतर होगा। सिंगल्स को विवाह योग 2 जून-31 अक्टूबर (शुक्र उच्च लाभ भाव में) प्रबल, कपल्स में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। परन्तु सीमाएँ रखें, संवाद बढ़ाएँ।
🌿 स्वास्थ्य औसत से कमजोर रहेगा पर बुध पक्ष में रहने से मानसिक स्पष्टता मिलेगी। मई से अगस्त बीच पेट/आंतरिक समस्या और तनाव रहेगा। सितंबर 1-15 विशेष सतर्कता बरतें।
🌿 पुनः संकेत करते हैं – स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष कष्टकारक हो सकता है। उच्चरक्तचाप के प्रति विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
🍂 नियमित व्यायाम, संतुलित भोजन, 3 लीटर पानी, योग/ध्यान (20 मिनट रोज) करें। मासिक चेकअप अपनाएँ। महिलाएँ अपनी भावनात्मक स्थिरता पर फोकस करें। 🍂
🌿 पारिवारिक जीवन सामान्य से अच्छा रहेगा।माता-पिता का स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा। लेकिन गुरु की पंचम दृष्टि से सौहार्द बढ़ेगा, माता के स्वास्थ्य में सुधार और संतान से उत्साह मिलेगा ।
🌿 भाई-बहन/मित्रों से तनाव संभव है। गृहस्थ जीवन औसत रहेगा। हफ्ते में दो दिन परिवार के साथ समय बिताएँ, समस्याएँ जून माह में सुलझने की सम्भावना है।
🌿 इसके बाद मित्र एवं स्वजनों से सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही यात्रा का योग भी बनेगा। आय के स्रोत बढ़ेंगें। घर में माँगलिक कार्य सम्पन्न होंगे। सन्तान सख की प्राप्ति होगी। मकान-वाहन के क्रय-विक्रय का योग बनेगा।
🍂 शुभ महीने 🍂
- जनवरी से अप्रैल – मानसिक स्थिरता, करियर में मजबूती।
- जून से अक्टूबर – आर्थिक तरक्की ।
- नवंबर और दिसंबर – स्थिरता रहेगी।
- मई और अगस्त – सावधानी बरतें।
🍂 विशेष तिथियाँ🍂
- जनवरी – 1-31,
- अप्रैल – 10-20,
- जून – 10-20,
- अक्टूबर – 1-10,
- दिसंबर – 1-10
निर्णय/निवेश/विवाह के लिए शुभ।
🍂 ज्योतिषीय उपाय 🍂
💫 बुध के लिए बुधवार ॐ बुं बुधाय नमः मन्त्र का 108 बार जप करें तथा हरे वस्त्र/मूंग का दान करें।
💫 गुरु के लिए गुरुवार को पीले वस्त्र/चने दान करें। साथ ही बृहस्पति के मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः का 108 बार जप करें।
💫 शनि के लिए शनिवार को तिल/तेल का दान करें और राहु के लिए बुधवार काले तिल का दान करें।
💫 सामान्यतः हनुमान चालीसा का नित्य पाठ जरूर करें।
💫 ज्योतिषीय सलाह से पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।
🌱 यह वर्ष मेहनत, धैर्य व उपायों से समृद्ध बनेगा चुनौतियों को अवसरों में बदलें व सफलता प्राप्त करें।
✨ यदि आप इसी प्रकार किसी अन्य राशि का राशिफल जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपनी राशि लिखें हम शीघ्र ही उस राशि का राशिफल भी प्रस्तुत करेंगे।
✍️ नोट – व्यक्तिगत राशिफल बनवाने या शास्त्रीय रूप से जन्मकुण्डली परामर्श लेने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें – 9341014225 पर।
हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान



