मेष राशिफल 2026

🌿 मेष राशि वालों के लिए 2026 का वर्ष ऊर्जा, अवसरों, चुनौतियों और अंततः प्रगति से भरा रहेगा। जहाँ गुरु का गोचर करियर तथा धन में तरक्की लाएगा वहीं शनि की साढ़ेसाती का नया चरण मार्च से शुरू होकर धैर्य की परीक्षा लेगा। लेकिन मंगल की स्वाभाविक ऊर्जा से मेहनत करने पर सफलता निश्चित है।

🌿 साढ़ेसाती का पहला चरण कार्यक्षेत्र में बाधाएँ, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव तथा रिश्तों में तनाव लाएगा। जिसमें थकान, देरी एवं मानसिक बोझ प्रमुख लक्षण होंगे। परंतु आध्यात्मिक जागरण तथा पुरानी कमियों के सुधार का लाभ भी मिलेगा।

🌿 करियर व व्यवसाय में जनवरी-मार्च मजबूत शुरुआत होगी जहाँ पदोन्नति, नई जिम्मेदारियाँ और नौकरी बदलने के योग बनेंगे।

🌿 अप्रैल-जून प्रोजेक्ट सफलता और ग्राहक वृद्धि लाएगा। साथ ही यह साइड बिज़नेस शुरू करने का उत्तम समय है।

🌿 जुलाई-सितंबर में शनि के प्रभाव से टीम विवाद तथा कार्यों में अनावश्यक विलम्ब संभव है। परन्तु गुरु के शुभ गोचर से जीवन में सकारात्मक उछाल आएगा।

🌿 अक्टूबर-दिसंबर प्रमोशन और पार्टनरशिप के अवसर देंगे। विशेषकर कॉर्पोरेट/IT के क्षेत्र में।

🌿 जनवरी-अप्रैल और जुलाई-दिसंबर में ट्रेड/स्टार्टअप में लाभ होगा । मई-अगस्त के बीच फ्रीलांसिंग में जून से लाभ होगा। इसलिए CV अपडेट करें, स्किल कोर्स लें व जल्दबाजी से बचें।

🌿 धन और निवेश के क्षेत्र में मार्च से आय के नए स्रोत जैसे बोनस और अतिरिक्त आय में वृद्धि होगी। रियल एस्टेट या वाहन खरीदी जैसे कार्य जून से नवंबर के बीच में शुभ रहेंगे।

🌿 साढ़ेसाती के कारण मार्च से स्वास्थ्य और परिवार पर खर्चे 15-20% बढ़ सकते हैं, इसलिए SIP/म्यूचुअल फंड में, प्रॉपर्टी में (जून-अक्टूबर के बीच), गोल्ड में (फरवरी-मई के बीच) और FD/RD पर फोकस करें।

🌿 साथ ही शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग से सावधानी बरतें। मासिक बजट ट्रैकिंग ऐप से खर्च नियंत्रित रखें और आय का कम से कम 20% बचत सुनिश्चित करें।

🌿 विवाह और प्रेम-संबंधों में सिंगल लोगों के दौरान जनवरी से अप्रैल के बीच नजदीकियाँ बढेंगी। मई से अगस्त के दौरान शादी के मजबूत योग मिलेंगे। दम्पतियों के बीच मार्च से जून के दौरान गलतफहमियाँ संभव हैं परन्तु साल के अंत तक बॉन्डिंग मजबूत होगी।

🌿 माता की सेहत सुधरेगी। आपका भी स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा परन्तु साढ़ेसाती के कारण सिर/कमर दर्द, गुस्सा, ब्लड प्रेशर और पाचन की समस्या रहेगी। अप्रैल से जून के बीच चोट का जोखिम हो सकता है।

🍂 इसलिए रोज 20 मिनट योग/सैर करें। नमक का सेवन कम करें। कम से कम 3 लीटर पानी पिएँ। फिजियोथेरेपि और मासिक चेकअप कराएँ। उचित नींद।🍂

🌿 पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। माता-पिता और भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा, संतान की शिक्षा तथा करियर से संबंधित कार्य जून से सफल होंगे।

🌿 शुभ महीने जनवरी, फरवरी, अप्रैल, जून-दिसंबर रहेंगे। मई से अगस्त के बीच का समय बड़े निर्णयों के लिए सबसे अच्छे रहेंगे। जबकि मार्च तथा सितंबर के महीने में विशेष सावधानी अपेक्षित है।

🍂 विशेष तिथियाँ🍂

  • जनवरी – 5 से 10 और 20 से 25,
  • फरवरी – 1 से 7 और 18 से 22,
  • अप्रैल – 10 से 15
  • अक्टूबर – 5 से 15
  • दिसंबर – 5 से 15
    करियर/निवेश/विवाह के लिए उत्तम रहेंगे।

🍂 ज्योतिषीय उपाय 🍂

💫 शनि की शांति हेतु शनिवार को ॐ शं शनैश्चराय नमः मन्त्र का 108 बार जप करें।
💫 शनिवार को काले तिल/तेल/कंबल का दान करें।
💫 शनिवार का व्रत करें।
💫 मंगल के लिए मंगलवार ॐ अं अंगारकाय नमः मन्त्र का 108 बार जप करें।
💫 मंगलवार को लाल मसूर दाल का दान करें।
💫 सामान्यतः हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें।
💫 ज्योतिषी सलाह लेकर मूंगा रत्न धारण करें।

यह वर्ष मेहनत, धैर्य व उपायों से विजयी बनेगा, चुनौतियों को अवसरों में बदलें और सफलता प्राप्त करें।

यदि आप इसी प्रकार किसी अन्य राशि का राशिफल जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपनी राशि लिखें हम शीघ्र ही उस राशि का राशिफल भी प्रस्तुत करेंगे।

नोट – व्यक्तिगत राशिफल बनवाने या शास्त्रीय रूप से जन्मकुण्डली परामर्श लेने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें – 9341014225 पर।

हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top