मिथुन राशि वालों के लिए 2026 का वर्ष धैर्य, मेहनत और स्थिर प्रगति से भरा रहेगा। लेकिन अंततोगत्वा मिथुन राशि वालों के लिए यह वर्ष उन्नति कारक साबित होगा।
विरोधियों पर विजय प्राप्त होगी। समाज में प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त होगा।
गुरु का प्रथम भाव में गोचर (2 जून 2026 तक) थोड़ी मुश्किलों के साथ भाग्यवृद्धि करेगा, विवाह के योग बनाएगा तथा धनलाभ कराएगा।
3 जून से द्वितीय भाव में गुरु का गोचर कार्यों में सफलता प्रदान करेगा।
शनि दसवें भाव में अधिक परिश्रम करवाएगा परंतु बुध की अनुकूलता से करियर स्थिर रहेगा। शनि का दसवें भाव में गोचर करियर में धीमापन लाएगा इसलिए थकान में वृद्धि तथा कार्यों में देरी संभव है, अपने अनुशासन पर फोकस रखें। हालाँकि शनि का यह गोचर अच्छा है, शनि के दशम गोचर से सफलता भी मिलेगी और आध्यात्मिक लाभ भी मिलेगा।
कुल मिलाकर 2026 औसत से बेहतर साल साबित होगा जिसमें शुरुआत में अनुकूलता, मध्य में चुनौतियाँ और अंत में संतोष की प्राप्ति होगी।
करियर तथा व्यवसाय
- जनवरी से मार्च के बीच नई नौकरी या नए अवसर मिलेंगे तथा वरिष्ठों का समर्थन मिलेगा।
- अप्रैल से जून के बीच प्रोजेक्ट समय पर पूरे होंगे तथा ससमय कार्यों की पूर्णता के फलस्वरुप आप शाबाशी पाएंगे। विशेषकर 3 जून से गुरु के द्वितीय भाव में गोचर करने से कार्यक्षेत्र में उछाल आएगा।
- जुलाई से सितंबर के बीच शनि के कारण जीवन में धीमापन आएगा और मेहनत बढ़ेगी परन्तु बुध के द्वारा अच्छे परिणाम मिलेंगे।
- नवम्बर और दिसंबर में गुरु के अशुभ गोचर से स्थिरता और प्रमोशन में बाधाएँ आएँगी और व्यवसाय के विस्तार में विघ्न उपस्थित होंगे। इसलिए नौकरी बदलना या स्किल अपग्रेड करना जनवरी से अप्रैल के बीच में करें। बिजनेस में सतर्कता बरतें जल्दबाजी तथा जोखिम से बचें।
आर्थिक क्षेत्र में कार्य से सफलता प्राप्त होगी। नवीन सम्पत्ति का क्रय होगा। धनागम तथा निवेश के क्षेत्र में साल के पूर्वार्ध में (जनवरी से मई के दौरान) प्रथम भावस्थ गुरु से अच्छी कमाई होगी और बचत में वृद्धि होगी, पुराने खर्च रुकेंगे।
दूसरी छमाही में शुक्र सहायता करेगा पर शनि तटस्थ रहेगा। वर्ष के उत्तरार्ध में मानसिक एवं शारीरिक रुप से काफी व्यस्तता रहेगी। कार्यक्षेत्र में परिश्रम से सफलता प्राप्त होगी। सन्तान के प्रति चिन्तायें बढेंगी। किसी आकस्मिक यात्रा का अवसर प्राप्त होगा।
आर्थिक निर्णय एवं निवेश
- मार्च से मई के दौरान विशेष लाभ होगा, अनुकूलता बढ़ेगी तथा आय में वृद्धि होगी।
- अप्रैल में SIP/म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- जून से नवंबर के बीच प्रॉपर्टी/भूमि में निवेश करना ठीक है।
- फरवरी से मई के बीच गोल्ड में निवेश करना चाहिए।
शेयर/डिजिटल लेनदेन में सावधानी बरतें। बजट और कैश फ्लो मैनेज करके चलें।
विवाह और पारिवारिक संबंधों में जनवरी से मई के दौरान गुरु की पंचम और सप्तम पर दृष्टि होने से जीवन में मधुरता आएगी और विवाह के योग बनेंगे।
जून से अक्तूबर के बीच दम्पति के बीच गलतफहमियाँ होने से भावनात्मक दूरी बढ़ेगी परन्तु साल के अंत तक रिश्तों में स्थिरता आएगी। शादीशुदा जीवन को सुखमय बनाने हेतु परस्पर संवाद बढ़ाएँ।
इस वर्ष परिवार से सहयोग प्राप्त होगा। लेकिन रिश्तेदारों से वाद-विवाद हो सकता है।
स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा, लेकिन औसत से बेहतर रहेगा। अस्थि तथा उदर रोगों से परेशानियां बढ सकती हैं। लग्न में गुरु थकान, तनाव और नींद की समस्या दे सकता है। पारिवारिक दबाव और कार्यस्थल में दबाव से मानसिक असंतुलन संभव है।
इसलिए नियमित व्यायाम करें, संतुलित भोजन करें, 3 लीटर पानी पीएँ, कम से कम 20 मिनट रोज योग और ध्यान करें, समयानुसार हेल्थ चेकअप कराएँ, सही नींद लें, हेल्दी रूटीन अपनाएँ, सुखद पारिवारिक यात्राएँ करें। इन उपायों से आपको मानसिक शांति मिलेगी।
शुभ महीने
- जनवरी से जून – भाग्य-विवाह-धन के लिए अनुकूल,
- जुलाई से सितंबर – सावधान रहें
- अक्तूबर से दिसंबर – स्थिरता
विशेष तिथियाँ
जनवरी – 5 से 15,
अप्रैल – 10 से 20,
जून – 10 से 20
अक्तूबर – 1 से 10
दिसंबर – 1 से 10
निर्णय, निवेश या विवाह के लिए शुभ।
ज्योतिषीय उपाय
💫 बुध के लिए बुधवार को ॐ बुं बुधाय नमः मन्त्र का 108 बार जप करें तथा हरे वस्त्र या मूंग का दान करें।
💫 गुरु के लिए गुरुवार को पीले वस्त्र या चने की दाल का दान करें।
💫 शनि के लिए शनिवार को काले तिल या तिल तेल का दान करें।
💫 सामान्यतः हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा 💫 ओनेक्स रत्न धारण करें।
यह वर्ष मेहनत, धैर्य व उपायों से समृद्ध बनेगा। चुनौतियों को अवसरों में बदलें तथा सफलता प्राप्त करें।
✨ यदि आप इसी प्रकार किसी अन्य राशि का राशिफल जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपनी राशि लिखें हम शीघ्र ही उस राशि का राशिफल भी प्रस्तुत करेंगे।
✍️ नोट – व्यक्तिगत राशिफल बनवाने या शास्त्रीय रूप से जन्मकुण्डली परामर्श लेने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें – 9341014225 पर।
डॉ. ब्रजेश पाठक ज्यौतिषाचार्य – Gold Medalist



