वृषभ राशि वालों के लिए 2026 का वर्ष मध्यम फल देने वाला रहेगा। इस स्थिरता, धनवृद्धि, करियर में प्रगति और पारिवारिक सुख प्राप्त होगा।
नौकरी वालों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड सकता है। व्यापार में कर्ज की आवश्यकता पड सकती है, परन्तु सोच-समझ कर निर्णय लेना उचित होगा। आकस्मिक रुप से समस्या का सामना करना पड सकता है। दैनिक जीवन व्यस्ततापूर्ण रहेगा।
जहाँ गुरु का गोचर धन, परिवार तथा वाणी को मजबूत करेगा वहीं शनि अनुशासन और स्थायित्व प्रदान करेगा। नौकरी में पदान्नति होगी।
बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। किसी नये कार्य का श्रीगणेश होगा। आकस्मिक खर्चे से व्ययभार बढेगा।
राहु दसवें भाव में प्रतिस्पर्धियों पर विजय दिलाएगा परंतु पारिवारिक गलतफहमियाँ भी बढ़ा सकता है।
कुल मिलाकर वर्ष 2026 कम जोखिम अधिक लाभ वाला साल होगा जहाँ प्रारम्भ में संयमित जीवन मध्य में तरक्की तथा अंत में संतोष मिलेगा।
शनि का अनुकूल गोचर करियर में स्थिरता और लंबी योजनाओं में सफलता देगा, इसलिए थकान या कार्यों में देरी जैसे पुराने लक्षण कम होंगे परंतु अनुशासन बनाए रखें अन्यथा छोटी-मोटी बाधाएँ आ सकती हैं।
🍂 करियर और व्यवसाय 🍂
करियर और व्यवसाय के दृष्टिकोण से जनवरी से मार्च का समय संयमित प्रगति वाला होगा।नौकरी पेशा वाले लोगों को वरिष्ठों का विश्वास और पुरानी योजनाओं से लाभ मिलेगा।
अप्रैल से जून के दौरान मार्केटिंग और सेल्स के क्षेत्र में धीमी शुरुआत के साथ तेज रफ्तार वाली प्रगति देखने को मिलेगी।
जून के गुरु गोचर से शानदार सफलता प्राप्त होगी और विरोधियों पर जीत होगी। छात्रों को निर्णय क्षमता में परिपक्वता आएगी।
जुलाई से सितंबर के बीच व्यवसाय का विस्तार होगा और नए-नए अवसर मिलेंगे।
अक्तूबर से दिसंबर के दौरान स्थिरता के साथ प्रमोशन या पार्टनरशिप मिलने की सम्भावना रहेगी। विशेषकर व्यवसाय, राजनीति या कूटनीति में राहु के गोचर से लाभ होगा।
नौकरी बदलने अथवा स्किल अपग्रेड के लिए जनवरी से अप्रैल के महीने और जून का महीना उपयुक्त है लेकिन जल्दबाजी और विवादों से बचकर रहना ही उचित होगा।
धन तथा निवेश के क्षेत्र में आय लगातार बढ़ेगी जिसमें नौकरी वालों को सीमित वेतन वृद्धि मिल सकती है तथा बिजनेस वालों को मुनाफा हो सकता है।
साल के पहले हिस्से में खर्चे ज्यादा रहेंगे इसलिए बजट बनाएँ, संपत्ति खरीद और निर्माण तथा दीर्घकालिक लाभ के लिए निवेश कर सकते हैं।
🍂 आर्थिक निर्णय एवं निवेश 🍂
*फरवरी और मार्च में – गोल्ड ले सकते हैं।
- अप्रैल में – SIP और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- जून से नवंबर में – प्रॉपर्टी क्रय करना शुभ होगा।
जबकि शेयरों से सावधानी बरतें, कुल आय का कम से कम 20-30% बचत जरूर करना चाहिए।
विवाह तथा संबंधों में साल की शुरुआत रोमांटिक रहेगी। जहाँ पुराने रिश्ते जुड़ेंगे वहीं अविवाहितों को विवाह के और विवाहितों को संतान के योग बनेंगे।
वर्ष के मध्य में विवाहित दम्पतियों के बीच मनमुटाव तथा गलतफहमियाँ संभव हैं। दाम्पत्य जीवन में घरेलू मसलों से वाद-विवाद बढ़ेगा। परन्तु साल के दूसरे भाग में परस्पर समझ तथा सम्मान बढ़ेगा। वर्ष की अंतिम तिमाही में रिश्तों में गहराई तथा परिवार विस्तार के योग बनेंगे। इसलिए परस्पर संवाद बढ़ाएँ तथा बेडरूम में चंदन इत्यादि सुगंधित चीजें रखें।
पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा। सम्मान बढ़ेगा, माता-पिता सहयोग देंगे तथा घर का माहौल सुखी होगा। हफ्ते में दो दिन परिवार के साथ समय बिताएँ तथा समस्याओं का समाधान बातचीत से करें।
मानसिक स्वास्थ्य बाधायुक्त रहेगा। मानसिक तनाव से मन खिन्न रहेगा। शारीरिक स्वास्थ्य सामान्यतः संतुलित रहेगा पर वजन बढ़ने की आशंका है। खानपान के संतुलन तथा बढ़ते थकान पर ध्यान दें। महिलाओं को भावनात्मक अस्थिरता भी मिलेगी।
🍂 इसलिए नियमित व्यायाम करें, संतुलित भोजन करें, 3 लीटर पानी पीएं तथा यथावसर हेल्थ चेकअप कराएँ ।🍂
🍂 शुभ महीने 🍂
जनवरी से मार्च – स्थिर प्रगति।
अप्रैल-मई – सावधानी बरतें।
जून से दिसंबर – तरक्की तथा संतोष होगा।
🍂 विशेष तिथियाँ 🍂
जनवरी – 5 से 15,
जून – 10 से 20 तथा
अक्तूबर – 1 से 10
दिसंबर – 1 से 10
विशेष निर्णय लेने, निवेश करने और विवाह के लिए सामान्यतः शुभ।
🍂 ज्योतिषीय उपाय 🍂
💫 शुक्र हेतु शुक्रवार को ॐ शुं शुक्राय नमः मन्त्र का 108 बार जप करें।
💫 गुरु के लिए गुरुवार पीले वस्त्र और चने दाल का दान करें।
💫 शनि के लिए शनिवार को काले तिल या तिल तेल का दान करें।
💫 सामान्यतः हनुमान चालीसा का नित्य पाठ करें।
💫 रत्न के रूप में ओपल पहनें।
💫 बेडरूम में चंदन सुगंधित चीजें रखें।
🌱 यह वर्ष मेहनत, संयम तथा उपायों से समृद्ध बनेगा चुनौतियों को स्थिरता में बदलें तथा सफलता प्राप्त करें।
✨ यदि आप इसी प्रकार किसी अन्य राशि का राशिफल जानना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में अपनी राशि लिखें हम शीघ्र ही उस राशि का राशिफल भी प्रस्तुत करेंगे।
✍️ नोट – व्यक्तिगत राशिफल बनवाने या शास्त्रीय रूप से जन्मकुण्डली परामर्श लेने के लिए शीघ्र सम्पर्क करें – 9341014225 पर।
डॉ. ब्रजेश पाठक ज्यौतिषाचार्य – Gold Medalist



