विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश जी को सभी मंगलकार्यों में सर्वप्रथम स्मरण करने का विधान है। इसलिए आज मैं लेकर आया हूँ भगवान गणेश जी के वो बारह नाम जिनको पढ़ने या सुनने मात्र से विद्यारम्भ, विवाह, गृहप्रवेश, यात्रा, संग्राम और संकट में उपस्थित होने वाले विघ्न शान्त हो जाते हैं।
आप आपात स्थिति में इन बारह नामों का 10 बार पाठ करें और भगवान श्रीगणेश जी को श्रद्धा से प्रणाम करें वो तुरन्त ही आपके विघ्नों का नाश कर आपको सुखी करेंगें।
।।प्रेम से बोलिए गणेश भगवान की जय।।
आप आपात स्थिति में इन बारह नामों का 10 बार पाठ करें और भगवान श्रीगणेश जी को श्रद्धा से प्रणाम करें वो तुरन्त ही आपके विघ्नों का नाश कर आपको सुखी करेंगें।
।।प्रेम से बोलिए गणेश भगवान की जय।।
गणेश जी के बारह नाम
सुमुखश्चैकदंतश्च कपिलो गजकर्णकः ।
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायकः / (गणाधिपः)।
सुमुखश्चैकदंतश्च कपिलो गजकर्णकः ।
लम्बोदरश्च विकटो विघ्ननाशो विनायकः / (गणाधिपः)।
धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचन्द्रो गजाननः ।
द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि ।
विद्यारंभे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा ।
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते ॥
विद्यारंभे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा ।
संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते ॥