- दुकान यदि वर्गाकार या आयताकार हो व्यापार अच्छा होता है।
- दुकान का प्रवेश द्वार अच्छी तरह से प्रकाशित और सुन्दर होना चाहिए।
- सुबह की धूप यदि दुकान में प्रवेश कर पाए तो यह बहुत शुभ होता है।
- प्रवेश द्वार की दिशा
- वास्तु के अनुसार दुकान का प्रवेश द्वार पूर्व, उत्तर या ईशान कोण में होना चाहिए।
- यदि नैऋत्य या वायव्य की ओर द्वार हो तो कुछ समय तक बढ़ोतरी होने के बाद व्यापार में उतार आना शुरु हो जाता है।
- पश्चिम या दक्षिण की ओर द्वार हो तो व्यवसाय में धीरे धीरे सफलता आती है।
- ज्यादातर मामलों में अग्निकोण वाला द्वार दुकान के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
- दुकान का काउंटर
- दुकान में बैठने के लिए, उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ़ मुंह करके बैठना चाहिए।
- दुकानदार को सामान देते समय मालिक का मुंह उत्तर दिशा की तरफ़ होना चाहिए।
- दुकान के सेल्स मैन का मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ़ होना चाहिए।
- अगर दुकान पश्चिम दिशा में है, तो दुकान के मालिक को कभी भी ईशान कोण में नहीं बैठना चाहिए।
- अगर दुकानदार कैबिन बनाकर बैठता है, तो कैबिन के लिए नैऋत्य कोण यानी दक्षिण-पश्चिम दिशा का चुनाव करना अच्छा रहता है।
- दक्षिण मुखी दुकानों में, ग्राहकों को आकर्षित करने और वित्तीय समृद्धि पाने के लिए कैश काउंटर को दुकान के दक्षिण-पूर्वी भाग में रखना चाहिए।
- दुकान के मालिक के बैठने का स्थान भूमिस्तर से ऊँचा होना चाहिए।
- मालिक तक हर किसी की पहुँच सुगम न हो।
- मालिक का मुख किसी दिशा की ओर रहना ही ठीक है विदिशाओं की रहना ठीक नहीं है।
- दुकान के बीचोबीच मालिक की कुर्सी नहीं होनी चाहिए।
- दुकान की तिजोरी
- तिजोरी (गल्ला) का मुख पूर्व या उत्तर की ओर रहे।
- तिजोरी को दिवार के कोनों से सटा कर न रखें।
- कदाचित् पश्चिम में भी तिजोरी का मुख रखा जा सकता है।
- तिजोरी के ऊपर कोई भारी सामान न रखें।
- तिजोरी व्यावसायिक वित्तीय चीजों के अलावा और कुछ न रखें।
- तिजोरी के पाए जरूर हों।
- तिजोरी के ठीक सामनेे कोई देवप्रतिमा, मूर्ति या चित्र न हो।
- तिजोरी के अन्दर ईष्टदेव के चित्र या श्रीयंत्र आदि रखे जा सकते हैं।
- महीने में एक बार शुक्रवार के दिन तिजोरी की साफ सफाई जरूर करें।
- तिजोरी या काउंटर के ऊपर या नीचे कोई बीम नहीं होना चाहिए।
- तिजोरी के अन्दर कुछ प्राकृतिक सुगंधित द्रव्य जरूर रखना चाहिए।
- तिजोरी में दुकान मालिक के राशि अनुसार सौभाग्यकारक द्रव्यों की पोटली अथवा व्यापार वृद्धि यंत्र या दीपावली के दिन बनाई जाने वाली पोटली रख सकते हैं।
वास्तु परामर्श लेने अथवा वास्तु के अनुसार घर या दुकान का नक्शा बनवाने के लिए हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान से अभी सम्पर्क करें।
ब्रजेश पाठक ज्यौतिषाचार्य
Mob.- +919341014225.
हरि ऊँ आचार्य जी सादर प्रणाम🌹🙏🌹
बहुत सुन्दर ज्ञानवर्द्धक लेख……