भव्य शिवरात्रि महोत्सव -2025

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान के द्वारा बहुत भव्यता से शिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष शिवरात्रि पूजन 25 फरवरी 2025 को है।

✓ शिवरात्रि में प्रहर पूजा की जाती है। प्रहर पूजा की गणना जानने के लिए दिए गए लिंक से आलेख पढें।
https://www.facebook.com/share/p/Hb7RrubmXx3rmfKD/?mibextid=Nif5oz

✓ हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान द्वारा मनाए जा रहे शिवरात्रि महोत्सव में जुडकर अपने या अपने प्रियजनों के नाम गोत्र एवं नक्षत्र के अनुसार राजोपचार पूर्वक भव्य चतुर्याम पूजन कराने के लिए 093410 14225 पर अभी संपर्क करें । हम सुनिश्चित् करते हैं आपके नामगोत्रनक्षत्रोच्चार पूर्वक ही पूजन किया जाएगा।

✓ किन-किन द्रव्यों से रुद्राभिषेक करने से क्या क्या लाभ प्राप्त होता है जानने के लिए यह पोस्ट पढें –
https://grahrashi.blogspot.com/2023/02/Rudrabhishek.html

✓ हम सुनिश्चित् करते हैं पूजन आरक्षित किए जाने के पश्चात् आपसे टेलिफोनिक वार्ता के आधार पर आपकी कामना के अनुकूल द्रव्य से ही राजोपचार पूर्वक चतुर्याम पूजन किया जाएगा।

✓ रुद्राभिषेक से क्या क्या लाभ होता है जानने के लिए यह अद्भुत् वीडियो देखें –
https://m.youtube.com/watch?v=6NzVkokU-Qk&feature=youtu.be

✓ हम सुनिश्चित् करते हैं कि राजोपचार पूर्वक चतुर्याम पूजन सविधि किया जाएगा एवं यथाज्ञान शास्त्रीय विधान का अक्षरशः पालन किया जाएगा ताकि शिवकृपाप्रसाद आपको शीघ्रातिशीघ्र मिल सके। आप भी अपनी ओर से पूरी निष्ठा और श्रद्धा से भगवदाराधन में जुडें। पूजक एवं यजमान यदि सश्रद्धा से आराधना करें तो फल सुनिश्चित् ही है।

महाशिवरात्रि महोत्सव 2024 के मंगलमय दर्शन करने के लिए दिए गए लिंक पर जाए

https://www.facebook.com/share/p/1BowVwTq2p

https://www.facebook.com/share/p/19Yim6JuMd

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top