21 दिन का प्रयोग
विवाह बाधा निवारण के लिए माँ कात्यायनी देवी की पूजा विशेष रूप से कि जाती है। जिस कन्या का विवाह बहुत प्रयास के बाद भी नहीं हो पा रहा है, वो अपने घर में माँ कात्यायनी देवी की स्थापना करें | भगवती को पीला वस्त्र, पीला श्रृंगार, पीला आसन, पीला फूल, पीली मिठाई चढ़ा कर विधिवत पूजन करके प्रसन्न करें। तत्पश्चात् भगवती के दक्षिण हाथ की दिशा में अखण्ड दीप के रूप में गौ-घी का दीपक रुई से जलाकर देवी मन्त्र का 21 दिन में 41000 (प्रतिदिन 2000 अन्तिम दिन 1000) जप करें और अन्तिम दिन 4010 आहुतियों (खीर, घी और साकल्य) से हवन करें। बहुत तेज प्रभाव देखना हो तो नवरात्र में षष्ठी तिथि को 24 घंटे में 41000 जप और हवन सम्पन्न कराएँ।
मन्त्र
क्लीं कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधिश्वरी।
नन्दगोपसुतं देवी पतिं मे कुरुते नमः।।
जप के लिए पीला वस्त्र धारण करें और सुखे हुए पीले रंग के केले के पत्ते पर बैठें और मुख में बायीं तरफ पान का बीड़ा रखें और कमलगट्टे की माला से या हल्दी की माला जप करें।
शीघ्र प्रभाव में तीन महिने के अन्दर और सामान्य प्रभाव में एक वर्ष के अन्दर ही कन्या का विवाह भगवती के आशीर्वाद से सम्पन्न होता है। इसे मैंने अपने अनुभव में एकदम खरा पाया है।
✍ ज्यौतिषाचार्य पं. ब्रजेश पाठक – Gold Medalist
हरिहर ज्योतिर्विज्ञान संस्थान